वो मुर्दों की ही तस्वीरें क्यों खींचती हैं!
- अरुण लक्ष्मण
- बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, K R Sunil
बिंदु ने भी दूसरे फोटोग्राफरों की तरह करियर की शुरुआत स्टूडियो से की थी लेकिन क़िस्मत उन्हें वहां ले गई जहां जाने के बारे में शायद ही कोई सोचता हो.
बिंदु पिछले 15 सालों से मुर्दों की तस्वीरें क्लिक कर रही हैं.
दोस्त के परिवार की ख़राब माली हालत को देखते हुए पिता के दोस्त शहुल हामीद ने उन्हें अपने फ़ोटो स्टूडियो में डार्क रूम असिस्टेंट का काम दे दिया था.
एक दिन उन्हें त्रिशुर ज़िले के कोडुंगल्लूर में एक पुलिस स्टेशन जाने को कहा गया जहां उन्हें सोने की चेन छीनने के इलज़ाम में बंद एक महिला की तस्वीर लेनी थी.
इमेज स्रोत, K R SUNIL
फिर एक दिन उनके बॉस को पुलिस ने एक लाश की तस्वीर लेने को बुला भेजा, वो ख़ुद न जा सके, और उनकी जगह बिंदू को जाना पड़ा.
बिंदु कहती हैं, "मैंने बॉस से कहा कि मैं खून से लथपथ किसी लाश के सामने खड़ी भी नहीं हो सकती हूं तस्वीर क्या लूंगी. मुझे वहां न भेजें. लेकिन वो अड़े रहे ... ."
वो कहती हैं, "उस डूबकर मर गए बच्चे की लाश देखते ही मैं रोने, लेकिन फिर मैंने ख़ुद को संभाला, किसी मुर्दे की तस्वीर क्लिक करने का वो मेरा पहला अनुभव था."
इमेज स्रोत, k r sunil
लेकिन ये तो महज़ शुरुआत थी.
एक दिन जब वो तस्वीर लेकर वापस घर आकर खाना खाने बैठीं तो घटनाास्थल का वो सीन उनकी आंखों के सामने घूमने लगा और उन्हें लगा कि खाने की प्लेट में वही कीड़े रेंग रहे हों.
लेकिन वो अपने क्षेत्र की जानी मानी फ़ोटोग्राफ़र हैं. और ये उनके लिए फ़ख़्र की बात है कि उनके काम की सराहना हो रही है.
केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा कहते हैं, "बिंदु एक शानदार फ़ोटोग्राफर हैं और मैंने कभी भी उन्हें बुलाने पर कोताही बरतते नहीं देखा. लाशों की तस्वीर लेने के लिए जब भी उन्हें बुलाया जाता है वो आ जाती हैं."
वो कहती हैं "हर पेशे की अपनी अच्छाइयां और बुराइयां हैं. हालांकि मैं अपने इर्द-गिर्द मौजूद लोगों से मिलने वाली हौसला अफजाई से काफी ख़ुश है. यही मुझे मज़बूती देता है."
इमेज स्रोत, k r sunil
बिंदु अपनी दोनों बेटियों के साथ
बिंदु की दो बेटियों में से, छोटी को ऑटिज्म है और पति उनसे अलग हो गए हैं.
हालांकि उनके काम को सराहा जाता है लेकिन इस काम में अभी भी आय कम है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)