महिलाओं के मुण्डन से फलता फूलता अंतरराष्ट्रीय विग ट्रेड

महिलाओं के मुण्डन से फलता फूलता अंतरराष्ट्रीय विग ट्रेड

इमेज स्रोत, Getty Images

धार्मिक आस्था कभी कभी व्यापार में भी मददगार हो जाती है. हिन्दुओं की धार्मिक मान्यता मुण्डन (केश दान) इसका एक उदाहरण है.

हिन्दुओं में मान्यता है कि कोई 'मन्नत' पूरी होने पर मुण्डन करवाया जाता है.

इमेज स्रोत, Getty Images

तमिलनाडु के तिरूथतानी धर्मस्थल में बड़ी संख्या में महिलाएं अपनी मन्नत पूरी हो जाने के बाद मुण्डन कराती हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

तमिलनाडु से होने वाले बालों के निर्यात में एक चौथाई मंदिरों में किए केश दान से आता है.

इमेज स्रोत, Getty Images

मंदिर, मुण्डन से प्राप्त बालों की नीलामी करते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images

नीलामी में प्राप्त बालों की साफ सफाई करने के बाद कंपनियां विगों में तब्दील करती है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इन बालों से बने विगों को बाद में अमरीका,यूरोप और अफ्रीका में अच्छी खासी कीमत पर बेचा जाता है.

इमेज स्रोत, Getty Images

एक अनुमान के अनुसार हाथों से एक विग बनाने में एक महीना तक लगता है.

इमेज स्रोत, Getty Images

राज हेयर इंटरनेशनल कैंसर मरीज़ों को विग दान में देता है. यह कंपनी लगभग 56 देशों में विगों को निर्यात करती है.

महिलाओं और बच्चों के मुण्डन से मिले बालों से काफी बड़ा हिस्सा विग बनाने के काम आता है.

इमेज स्रोत, Getty Images

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)