देखिए नोटबंदी के दौर की 'शाही' शादी
- इमरान क़ुरैशी
- बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, JANARDHANA REDDY FAMILY
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रईस कारोबारी और पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी की शादी पर पांच दिनों तक चले समारोह में लगभग पांच अरब रुपए ख़र्च हुए हैं.
सोने का पानी चढ़ा निमंत्रण और बॉलीवुड सितारों की परफ़ॉर्मेंस ने इस शादी को चर्चा का विषय बना दिया है.
इमेज स्रोत, JANARDHANA REDDY FAMILY
रिपोर्टों के मुताबिक दुल्हन की साड़ी 17 करोड़ और गहने 90 करोड़ रुपए के बताए जा रहे हैं.
बुधवार दोपहर में शादी की रस्में ख़त्म कर परिवार के लोग चार्टर्ड फ़्लाइट से अपने गृहनगर बल्लारी चले गए हैं.
इमेज स्रोत, JANARDHANA REDDY FAMILY
दूल्हे 23 साल के राजीव रेड्डी हैदराबाद के व्यवसाई परिवार के वारिस हैं.
बताया जा रहा है कि क़रीब 50 हज़ार मेहमानों को शादी में शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया था.
इमेज स्रोत, KASHIF MASOOD
जनार्दन रेड्डी बल्लारी के रहने वाले हैं, बल्लारी से आने वाले मेहमानों को लाने के लिए बसें तैनात की गईं थी.
इमेज स्रोत, KASHIF MASOOD
मेहमानों के मनोरंजन के लिए ब्राज़ील के सांबा डांसर्स जैसे कई कलाकारों को बुलाया गया था.
इमेज स्रोत, JANARDHANA REDDY FAMILY
बेंगलुरू पैलेस ग्राउन्ड्स में 36 एकड़ ज़मीन पर शाद का भव्य पंडाल सजाया गया.
इमेज स्रोत, KASHIF MASOOD
जनार्दन रेड्डी का कहना है कि उन्होंने सारे खर्च का भुगतान छह महीने पहले कर दिया था और शादी के खर्च के लिए उन्होंने अपनी संपत्ति गिरवी रखी है.
यहां पर बल्लारी में जनार्दन रेड्डी के घर, हम्पी के मंदिर के सामने के हिस्से, हम्पी के पुरंदरा मंदिर और शादी के मंडप की प्रतिकृति भी बनाई गई है.
इमेज स्रोत, KASHIF MASOOD
लेकिन सोने का पानी चढ़े निमंत्रण और बॉलिवुड सितारों की परफ़ॉर्मेंस से सुर्खियों में आई शादी के आलोचकों का कहना है कि ये दौलत का भद्दा दिखावा है.
इमेज स्रोत, JANARDHANA REDDY FAMILY
बल्लारी में बुधवार शाम रिसेप्शन में और लोगों को आमंत्रित किया गया है.
इमेज स्रोत, KASHIF MASOOD
स्थानीय मीडिया के अनुसार 500 करोड़ रुपए का ख़र्च किया गया है लेकिन परिवार के सूत्रों और नेताओं का कहना है कि शादी में 40 से 50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
इमेज स्रोत, JANARDHANA REDDY FAMILY
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)