4500 की जगह सिर्फ 2000 रूपए बदल सकेंगे

इमेज स्रोत, AFP
केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि शुक्रवार से सिर्फ दो हज़ार रूपए ही बदले जा सकेंगे.
इस समय एक दिन में लोग साढ़े चार हज़ार रूपए बदल सकते हैं लेकिन शुक्रवार से यह सीमा कम कर के दो हज़ार रूपए कर दी गई है.
सरकार का कहना है कि कई लोग बार बार पैसे बदल रहे हैं जिसे रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है.
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार के पास कैश की कमी है तो प्रेस वार्ता कर रहे शक्तिकांत दास ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है और सरकार के पास पर्याप्त कैश उपलब्ध है.
इमेज स्रोत, AP
आथिक मामलों के मंत्रालय में सचिव शक्तिकांत दास ने सरकार के और कदमों की जानकारी देते हुए बताया कि शादियों के लिए ढाई लाख रूपए निकाले जा सकते हैं.
उन्होंने ये भी बताया कि जो व्यापारी रजिस्टर्ड हैं वो एक बार में पचास हज़ार रूपए निकाल सकेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)