असम में धमाका, तीन सैनिकों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ शनिवार सुबह असम के तिनसुकिया ज़िले के डिगबोई में आईईडी ब्लास्ट में तीन सैनिक मारे गए है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर मारे गए सैनिकों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायल सैनिकों के जल्द ठीक होने की कामना की है.
उन्होंने लिखा, ''मैंने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की, जिन्होंने तिनसुकिया में हुए विस्फोट के बाद हालात की जानकारी दी. गृह मंत्रालय पूरे मामले पर निगाह रखे हुए है.''
रक्षा विभाग के पीआरओ लेफ़्टिनेंट कर्नल सुनीत न्यूटन ने पत्रकारों को बताया कि ये घटना सवेरे साढ़े बजे हुई. हमले में चार सैनिकों के घायल होने की जानकारी है.
उन्होंने कहा, "उन्होंने (चरमपंथियों ने) सड़क पर आईईडी लगाया था. जब इसमें धमाका हुआ, तो गाड़ियां रुक गईं. इसके बाद चरमपंथियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की."
ज़ख़्मी सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हमले की निंदा करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा है कि दोषियों को सज़ा दी जाएगी.
चरमपंथियों को खोजने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बुधवार को चरमपंथियों ने पनगेरी चाय बाग़ान में एक वैन पर हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी. इस हमले में दो लोग घायल हुए थे.