छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में '5 माओवादी मारे गए'
- आलोक प्रकाश पुतुल
- रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम लिये
इमेज स्रोत, Alok Putul
फ़ाइल फ़ोटो
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में पुलिस ने एक कथित मुठभेड़ में पांच माओवादियों को मारने का दावा किया है. घटना शनिवार सवेरे की है.
पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के बाद मौके से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं.
नारायणपुर के एसपी अभिषेक मीणा ने बीबीसी को बताया, "नारायणपुर और कोंडागांव ज़िले की सीमा पर तुसपाल-बेचा किलम के जंगल में यह मुठभेड़ हुई, जिसके बाद मौके से पांच माओवादियों के शव बरामद किये गये हैं."
मीणा का कहना था कि मारे गए माओवादियों की पहचान माओवादियों की 6 नंबर मिलिट्री कंपनी के सदस्य के तौर पर हुई है.
इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने दंतेवाड़ा के बुरगुम-पेरमापारा के जंगल में छह माओवादियों को मारने का दावा किया था.
इमेज स्रोत, Alok Putul
फ़ाइल फ़ोटो
इस साल जनवरी से अभी तक पुलिस ने बस्तर में सौ से अधिक माओवादियों को कथित मुठभेड़ में मार गिराने की बात कही है.
हालांकि, इन मुठभेड़ों पर सवाल भी उठते रहे हैं. इनमें से कई मामले हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं.
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी बस्तर में माओवादियों के कथित मुठभेड़ को लेकर घंटों तक बहस चली और विपक्ष ने आरोप लगाया कि बस्तर में निर्दोष आदिवासियों को निशाना बनाया जा रहा है.
हालांकि, राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैंकरा का कहना था कि सरकार को माओवादियों पर काबू पाने में लगातार सफलता मिल रही है.