ज़िम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी: सुरेश प्रभु
कानपुर में हुए रेल हादसे की आंखों-देखी बता रहे हैं यात्री कृष्णा केशव.
कानपुर रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 112 हो गई है. कानपुर रेंज के आईजी ज़की अहमद ने बीबीसी से बातचीत में इसकी पुष्टि की है.
रेलवे के पीआरओ के मुताबिक़ हादसे में मारे गए जिन 25 लोगों की सूची अब तक मिली है, उनमें से चार बिहार से हैं.
पटना में मौजूद पत्रकार मनीष शांडिल्य के अनुसार बिहार सरकार ने कानपुर रेल हादसे के लिए अनुदान देने की घोषणा की है. राज्य सरकार बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देगी. साथ ही गंभीर रुप से घायलों के परिजनों को पचास हज़ार की मदद सरकार करेगी.
रेलवे ने हादसे का शिकार हुए यात्रियों के लिए एक स्पेशल ट्रेन का इंतज़ाम किया है. दानापुर रेल मंडल के जनसम्पर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के मुताबिक़ 794 यात्रियों को लेकर यह ट्रेन रविवार दोपहर दो बजे कानपुर से रवाना हो चुकी है.
इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
यह ट्रेन लखनऊ और मुग़लसराय के रास्ते पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल तक आएगी.
कानपुर के पास रविवार तड़के क़रीब तीन बजे पटना-इंदौर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरने से यह बड़ा हादसा हुआ.
ये ट्रेन इंदौर से पटना जा रही थी. हादसे में 200 से ज़्यादा घायल भी हुए हैं, जिनमें से 75 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि कानपुर रेल हादसे की जांच होगी और जो भी लोग हादसे के लिए ज़िम्मेदार होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.
इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
इस हादसे पर एक नज़र:
- एस 1 और एस 2 की बोगियों को सबसे ज़्यादा नुकसान पहुंचा. डिब्बों को कटर से काटकर अंदर फंसे हुए लोगों को निकाला गया.
- मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका.
- स्थानीय पत्रकार रोहित घोष के मुताबिक जहां यह हादसा हुआ, वो सिंगल लाइन है. ऐसे में दुर्घटना की वजह से कई रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं.
- ये लाइन लखनऊ को मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से जोड़ती है.
इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
- घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, राहत और बचाव कार्य जारी.
- मेरी प्रार्थनाएं भीषण रेल हादसे में घायल लोगों के साथ हैं. मैंने इस बारे में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बात की है, जो व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर निगाह रखे हुए हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से निपटने के लिए राहत और बचाव का काम जारी है. मेडिकल और दूसरी मदद पहुंचाई जा रही है: रेलमंत्री सुरेश प्रभु
इमेज स्रोत, TWITTER
- रेल मंत्री के मुताबिक जांच दल तुरंत हादसे के कारणों की जांच शुरू करेगा और जो कोई इस दुर्घटना के लिए ज़िम्मेदार होगा, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होगी.
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मृतकों के परिवारों को 3.5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है. गंभीर रूप से ज़ख़्मी लोगों को 50 हज़ार और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 25 हज़ार रुपए दिए जाएंगे.
- पीटीआई के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से ज़ख़्मी को 50-50 हज़ार रुपए देने का ऐलान किया है.
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल हुए मुसाफ़िरों को 50-50 हज़ार रुपए देने की घोषणा की है.
- कानपुर के नज़दीक पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतरने में मारे गए लोगों की ख़बर से गहरा शोक पहुंचा है. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं: गृहमंत्री राजनाथ सिंह