तस्वीरें: कानपुर के पास हुआ रेल हादसा

इमेज स्रोत, Krishna Keshav
ट्रेन संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस रविवार तड़के हादसे का शिकार हो गई.
उत्तर प्रदेश के कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. अधिकारियों के मुताबिक़ इस हादसे में 107 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
ये तस्वीरें हमें ट्रेन में सवार कृष्ण केशव और ने भेजी हैं.
इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
उन्होंने बताया, "रात तीन बजे अचानक झटके से आंख खुली. सब हड़बड़ा गए."
इमेज स्रोत, Krishna Keshav
हादसे में दर्जनों लोग घायल हैं.
कृष्ण केशव के मुताबिक उन्होंने कई शव और घायल देखे हैं.
इमेज स्रोत, Krishna Keshav
रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
इमेज स्रोत, Krishna Keshav
राहत और बचाव कर्मी घायलों को अस्पताल पहुँचाने में जुटे हैं.
इमेज स्रोत, Krishna Keshav
इमेज स्रोत, Krishna Keshav
हादसे में दर्जनों लोग घायल हैं.
इमेज स्रोत, Rohit Ghosh