पंजाब चुनाव: सुखबीर बादल को चुनौती देंगे 'आप' के भगवंत

पंजाब चुनाव

इमेज स्रोत, FB/BHAGWANT MANN

आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद भगवंत मान आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को टक्कर देंगे.

पंजाब चुनाव

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन,

पंजाब चुनाव से संबंधित अरविंद केजरीवाल की ट्वीट.

'आप' संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जलालाबाद की चुनावी रैली में इसका ऐलान किया.

पंजाब चुनाव

इमेज स्रोत, Twitter/@BhagwantMann

इमेज कैप्शन,

जलालाबाद में पार्टी की रैली के बाद भगवंत मान ने यह फ़ोटो शेयर की.

2012 के पंजाब विधानसभा चुनाव में सुखबीर सिंह बादल ने जलालाबाद सीट से ही निर्दलीय उम्मीदवार हंसराज को हराकर चुनाव जीता था.

आम आदमी पार्टी के मुताबिक़ केजरीवाल 20 नवंबर से 30 नवंबर के बीच पंजाब में 21 रैलियां करने वाले हैं. इस दौरान चुनाव से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण ऐलान किए जाने की उम्मीद की जा रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)