सैनिकों की हत्या का बदला लेंगे: भारतीय सेना

इमेज स्रोत, AP
फ़ाइल - भारतीय सैनिक
भारतीय सेना ने कहा है कि भारत प्रशासित कश्मीर में उसके तीन सैनिकों के मारे जाने का 'ज़ोरदार तरीके से बदला' लिया जाएगा.
भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा था कि सैनिकों पर हुए हमले में माछिल सेक्टर में एक सैनिक के शव के साथ बर्बरता हुई थी.
कालिया ने स्पष्ट तौर पर ये नहीं कहा है कि हमला पाकिस्तानी सैनिकों ने किया या फिर भारत में ही सक्रिय चरमपंथियों ने.
सितंबर में उड़ी स्थित आर्मी कैंप पर हुए चरमपंथी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव काफ़ी बढ़ गया है.
भारत और पाकिस्तान, दोनों ने एक-दूसरे पर 2003 में संघर्षविराम समझौते के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.
हालिया हमले के बाद माछिल में नियंत्रण रेखा पर दोनों तरफ़ से भारी गोलीबारी जारी है.
कर्नल कालिया ने कहा था, ''इस कायरतापूर्ण हमले का ज़ोरदार जवाब दिया जाएगा.''
भारतीय सेना के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ''कुपवाड़ा ज़िले में माछिल सेक्टर के जंगलों में नियंत्रण रेखा के साथ भारतीय सेना के घुसपैठ रोधी दस्ते पर घात लगाकर हमला हुआ.''