भारतीय गोलाबारी में नौ लोगों की मौत: पाक

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि भारत की तरफ़ से हुई गोलाबारी में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं और सात अन्य जख़्मी हुए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक गोलाबारी की चपेट में विवादित कश्मीर में एक यात्री बस आ गई.
अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक एक घर पर हुए मोर्टार हमले में दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई है.
इससे पहले भारत ने कहा कि मंगलवार को चरमपंथियों के हाथों हुई उसके तीन सैनिकों की मौत का बदला लेगा.
एक सैनिक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया था. 28 अक्टूबर के बाद ये दूसरा मौका है जब कश्मीर के मछिल सेक्टर में ही एक भारतीय सैनिक के शव को क्षत-विक्षत किया गया है.
इमेज स्रोत, AP
भारतीय सेना के मुताबिक हमलावर चरमपंथी पाकिस्तान की तरफ़ से भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे और उन्हें पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ में मदद की थी. इस हमले में एक हमलावर मारा गया था.
भारतीय सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा पर सैन्य गतिविधि बढ़ा दी है.
उत्तरी कमान के ब्रिगेडियर एस गोत्रा ने कहा कि कश्मीर के मछिल सेक्टर में मंगलवार को हुए हमले के जवाब में भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्यवाई शुरू की है.
रक्षा मंत्रालय के पीआरओ मनीष मेहता ने कहा कि भारतीय सेना मुस्तैदी से जवाबी कार्रवाई कर रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने भी नियंत्रण रेखा पर भींबर गली, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की है.