नन्हा सूअर लेकर बैंक पहुंचे फिल्म स्टार रवि

इमेज स्रोत, RAVI BABU
तेलुगू एक्टर बैंक की लाइन में अपने सुअर को थामे हुए.
हैदराबाद में बैंक की कतार में एक नन्हे सूअर को गोद में लिए दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार रवि बाबू की तस्वीरों ने सुर्ख़ियां बटोर ली हैं.
रवि बाबू का कहना है कि ये नन्हा सूअर उनकी आने वाली फिल्म 'अधीगो' का स्टार है. तेलुगू शब्द अधीगो का मतलब होता है 'यहां'.
भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद बैंकों के बाहर लंबी कतारें आम बात हो गई है.
रवि बाबू ने बीबीसी को बताया '' मैं इसे (सूअर को) कम्प्यूटर ग्राफिक्स लैब ले जा रहा था, तभी मैंने देखा कि मेरे पास पेट्रोल भरवाने के लिए पैसे नहीं हैं. मैं एटीएम पर रुका लेकिन मुझे इसे साथ लाना पड़ा क्योंकि जब मेरे प्रोडक्शन असिस्टेंट ने इसे पकड़ने की कोशिश की तो ये चीखने लगा. इसे सीने के पास से पकड़ना पड़ता है और अपने नज़दीक रखना होता है तभी ये सहज महसूस करता है.''
इमेज स्रोत, RAVI BABU
बंटी उन 25 सुअरों में एक है जो रवि बाबू की अगली फिल्म में नज़र आएंगे.
रवि बाबू के इस छोटे से सूअर का नाम बंटी है. बंटी के साथ रवि बाबू की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैलने लगी.
बंटी उन 25 सूअरों में से एक है जो रवि बाबू की अगली फिल्म में नज़र आने वाले हैं.
रवि बाबू ने बीबीसी को बताया '' ये बहुत तेज़ी से बड़े होते हैं, इसलिए मैं कुछ और सूअरों को भी पाल रहा हूं जिससे फिल्म में उनके चरित्र का आकार समान लगे.''
दक्षिणी हैदराबाद के एक एटीएम में बंटी को साथ लेकर कतार में खड़े रवि बाबू ने सिर्फ 15 मिनट के इंतज़ार के बाद 2000 रूपए निकाल लिए.
लाइन में उनके आगे लगे चार और लोगों को इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ा कि तेलुगू स्टार रवि बाबू हाथ में एक सूअर को थामे खड़े हैं, बल्कि उनका ध्यान तो सिर्फ एटीएम से पैसे निकालने पर था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)