21वीं सदी की सिंड्रेला दुनिया घूमेगी

  • विकास त्रिवेदी
  • बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
वीडियो कैप्शन,

21वीं सदी की सिंड्रेला की कहानी जानिए

ज़्यादातर कहानियों के आख़िर में शादी होना 'सुखद अंत' मान लिया जाता है.

सिंड्रेला की कहानी आपने सुनी होगी. सालों पुरानी इस कहानी के आखिर में एक खूबसूरत राजकुमार सिंड्रेला को शादी करने के लिए प्रपोज़ करता है. सिंड्रेला फौरन राज़ी हो जाती है. इसके बाद दोनों खुशी से रहते हुए ज़िंदगी बिता देते हैं.

ये उस सिंड्रेला की कहानी है, जो सदियों पुरानी है. 21वीं सदी की सिंड्रेला मॉर्डन ख़्यालों वाली है. वो ख़ूबसूरत राजकुमार के आगे 'समर्पित' होने की बजाय अपनी ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती है.

21वीं सदी की सिंड्रेला की कहानी

सबको पता था कि सिंड्रेला के पापा शहर से बाहर थे. लेकिन वो चुपचाप सिंड्रेला से वॉट्सऐप पर बात किया करते थे. इस बारे में किसी को मालूम नहीं था.

इमेज स्रोत, KIRTISH

सिंड्रेला घर के कामों से जब छुट्टी पाती तो फेसबुक पर एक्टिव रहती. एक फेसबुक इवेंट के जरिए सिंड्रेला को पता चला कि शहर में क्रिसमिस पार्टी है, वहां डांस भी होगा. राजकुमार को भी प्रोग्राम में आना था. दिक्कत ये थी कि प्रोग्राम का एंट्री पास सिंड्रेला के पास नहीं था. उदास सिंड्रेला फेसबुक पर 'फीलिंग सैड' स्टेटस डालती है.

ये स्टेटस एक परी को दिखता है. परी तय करती है कि वो सिंड्रेला के लिए नए कपड़ों और एंट्री पास का जुगाड़ करेगी.

सिंड्रेला को अपने कमरे में जैसे ही परी दिखती है. दोनों साथ में सेल्फी लेते हैं. परी सिंड्रेला को पार्लर ले जाती है. सजी-धजी सिंड्रेला के लिए पार्लर से पार्टी हॉल के लिए परी स्मार्टफ़ोन पर ऐप से कैब बुक करती है.

इमेज स्रोत, KIRTISH

सिंड्रेला को राजकुमार के यहां भेजने से पहले परी एक शर्त रखती है. परी कहती है, ''जा सिंड्रेला जा. जी ले अपनी ज़िंदगी. जो मन करे, वो करना. जितने बजे तक मन करे, तब तक बाहर रहना. कोई बंदिश नहीं.''

ओके, थैंक्स कहकर सिंड्रेला सीधा पार्टी हॉल पहुंचती है. बॉलरूम डांस करते हुए राजकुमार और सिंड्रेला मिलते हैं. बाद में दोनों साथ में बागों में बहार देखने जाते हैं.

इमेज स्रोत, KIRTISH

रात 12 बजे से पहले सिंड्रेला कई बार घड़ी देखती है. 12 बजते ही वो राजकुमार से कहती है, ''एक्सक्यूज मी, मेरी दोस्त का आज बर्थडे है. मैं ज़रा उसे पहले विश कर दूं.''

दोनों सुबह करीब 4 बजे तक साथ रहते हैं. सिंड्रेला जाने वाली होती है, तभी राजकुमार सिंड्रेला को शादी के लिए प्रपोज़ करता है.

इमेज स्रोत, KIRTISH

जवाब में सिंड्रेला कहती है, ''सॉरी डूड. तुम अच्छे लड़के हो. लेकिन हम सिर्फ दोस्त हो सकते हैं. मैं शादी के लिए तैयार नहीं हूं. मुझे अभी दुनिया घूमना है. रही बात तुम्हारी, तो फेसबुक पर बात होती रहेगी. तुम इंस्टाग्राम पर हो क्या?''

इमेज स्रोत, KIRTISH

सिंड्रेला का करियर प्लान देखकर राजकुमार चुप रह जाता है. राजकुमार महल छोड़कर पढ़ाई करने विदेश चला जाता है. सिंड्रेला अब दुनिया घूमती है. लाखों लोग उसे जानते हैं. जल्द ही सिंड्रेला की ट्रैवल बुक भी आने वाली है.

सिंड्रेला की सौतेली मां उसकी बहनें एटीएम की लाइन में लगी अपनी क़िस्मत पर रो रही हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)