सिंधु का पानी पाकिस्तान को नहीं मिलेगा: मोदी

इमेज स्रोत, PMO
बठिंडा पहुंचने पर स्वागत करते सुखबीर सिंह बादल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के बठिंडा में एक रैली को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर 'तीखा हमला' बोला.
मोदी ने कहा, "पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक से जो जख़्म मिला है, वो उससे उबर नहीं पाएगा."
उन्होंने पाकिस्तानी जनता से 'आग्रह' किया कि वे अपने शासकों से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए कहें. नरेंद्र मोदी के भाषण की छह अहम बातें.
1. सिंधु नदी का जो बूंद-बूंद पानी पाकिस्तान चला जाता है वह पंजाब को मिलेगा. यह पानी पंजाब को मिल जाएगा तो यहां की मिट्टी सोना उगलेगी.
2. कोई कारण नहीं है कि हम अपने हक का इस्तेमाल न करें और हमारे किसान पानी के लिए तड़पते रहें
3. पेशावर में स्कूल पर हमला हुआ तो सभी भारतीय दुखी थे. पाकिस्तानी जनता अपने शासकों से कहे कि वह भ्रष्टाचार से लड़े.
4. सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान को गहरी चोट लगी है. वह इस झटके से उबर नहीं पाएगा.
5. जब हमारे जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो सीमा पर हड़कंप मच गया.
6. पाकिस्तान को पता है कि हमारी आर्मी की ताकत क्या है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)