सीएम की हवेली में बुलेटप्रूफ़ टॉयलेट भी

के. चंद्रशेखर राव

इमेज स्रोत, Mohammed Aleem

इमेज कैप्शन,

गृह प्रवेश के दौरान यज्ञ किया गया

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को हैदराबाद के बेगमपेट स्थित अपने नए सरकारी आवास में गृहप्रवेश किया. इसे बनाने में 50 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.

के. चंद्रशेखर राव

इमेज स्रोत, Mohammed Aleem

मुख्यमंत्री के नए आवास में गृहप्रवेश के मौके पर कई धार्मिक रीति-रीवाज किए गए. धार्मिक गुरू श्री त्रिदंडी श्रीमन्नारायण चिन्ना जीयर स्वामी भी मौजूद थे.

के. चंद्रशेखर राव

इमेज स्रोत, Telengana CMO

मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह पांच बजकर 22 मिनट के शुभ मुहूर्त में 'गृह प्रवेश' किया.

के. चंद्रशेखर राव

इमेज स्रोत, Telengana CMO

इमेज कैप्शन,

दाहिना पैर पहले रखकर के. चंद्रशेखर राव ने किया गृह प्रवेश.

इससे पहले राव 'कैम्प ऑफिस' में रह रहे थे जिसका निर्माण संयुक्त आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजशेखर रेड्डी के कार्यकाल में हुआ था.

तेलंगाना सीएम हाउस

इमेज स्रोत, Telengana CMO

इस अवसर पर तेलंगाना के राज्यपाल और कई मंत्रियों के अलावा कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं.

के. चंद्रशेखर राव

इमेज स्रोत, Telengana CMO

इस दौरान 'वास्तु पूजा', 'सुदर्शन यज्ञ' गौ पूजा और 'पूर्णाहुति' की रस्में सम्पन्न हुई.

के. चंद्रशेखर राव

इमेज स्रोत, Telengana CMO

इमेज कैप्शन,

गृह प्रवेश के दौरान गौ पूजा की गई

ये सरकारी भवन तीन हिस्सों में बंटा है, जिसमें मुख्यमंत्री का आवास और कार्यालय और एक हज़ार लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम हैं. दो बुलेटप्रूफ टॉयलेट हैं. यहां 200 कारें पार्क करने की व्यवस्था है.

के. चंद्रशेखर राव

इमेज स्रोत, Telengana CMO

इस सरकारी भवन का अहाता 850 मीटर का है.

के. चंद्रशेखर राव

इमेज स्रोत, Telengana CMO

गृहप्रवेश कार्यक्रम में हर धर्म के धर्मगुरु पहुंचे थे.

के. चंद्रशेखर राव

इमेज स्रोत, Tlengana CMO

राज्य सरकार ने इस परिसर का नाम 'प्रगति भवन' रखा है.

के. चंद्रशेखर राव

इमेज स्रोत, AFP

इस नए आलीशान सरकारी भवन परिसर में 24 घंटे 55 सरकारी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.

तेलंगाना सीएम हाउस

इमेज स्रोत, Telengana CMO

ये सरकारी भवन 8.9 एकड़ में बना है. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ग़रीबों के लिए 2.6 लाख घर बनाने का वादा किया था, लेकिन अब तक ये पूरा नहीं हुआ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)