नाभा जेल से फरार हरमिंदर मंटू हैं कौन
- रविंदर सिंह रॉबिन
- पंजाब से बीबीसी हिंदी के लिए

पंजाब की नाभा सेंट्रल जेल से रविवार को हुए हमले के बाद फरार हुए हरमिंदर मंटू को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के एक ट्वीट के मुताबिक़ उन्हें पंजाब पुलिस ने दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ़्तार किया.
नाभा सेंट्रल जेल पर हुए हमले के बाद से गोंदर गैंग का मुखिया विक्की गोंदर, गुरप्रीत शेखू, नीटा देओल, अमनदीप धोतिया और हरमिंदर मंटू फरार हो गए थे.
जेल पर हमला करने वालों में शामिल परमिंदर को रविवार शाम उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ़्तार किया गया था. वो एक एसयूवी में जा रहे थे. उसमें जिनमें कई हथियार रखे हुए थे.
आइए जानते हैं कि हरमिंदर सिंह मंटू हैं कौन.
इमेज स्रोत, AFP
- पंजाब में चरमपंथ के दौरान मंटू ने खालिस्तान लिबरेशन फ़ोर्स (केएलएफ़) की स्थापना की.
- वो केएलएफ के स्वयंभू प्रमुख हैं और पंजाब व हरियाणा में क़रीब दस मामलों में वांछित हैं.
- वो 2010 के बाद देश से बाहर चले गए थे. उन्हें 2014 में थाईलैंड से भारत प्रत्यर्पित किया गया. इसके बाद उन्हें पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
- मंटू 2008 में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम पर हमले का आरोप है.
- हलवारा के एयरफ़ोर्स स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थ फेंकने का आरोप है.
- गुरदासपुर में शिवसेना नेता पर हमले का आरोप मंटू पर है.