जम्मू: सेना शिविर पर हमला, 'सात सैनिकों की मौत'
- रियाज़ मसरूर
- बीबीसी संवाददाता

इमेज स्रोत, AP
जम्मू के नगरोटा में चरमपंथियों ने मंगलवार सुबह सेना के एक शिविर पर हमला किया और उसके बाद चले ऑपरेशन में भारतीय सेना के दो अफ़सरों और पांच अन्य सैनिकों की मौत हो गई है.
भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने कहा है, "सैन्य शिविर में कोंबिंग ऑपरेशन जारी है जो केवल रात के समय रुका है. पूरे इलाक़े की घेराबंदी की गई है. दो अफ़सर और पांज सैनिक मारे गए हैं. हथियारबंद चरमपंथियों ने भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे 166 मिडियम आर्टिलरी रेजीमेंट पर हमला कर किया था. नुक़सान का अभी जायज़ा लिया जा रहा है.''
कर्नल मेहता के अनुसार बुधवार को भी कोंबिग ऑपरेशन जारी रहेगा.
नगरोटा में ही भारतीय सेना के 16 कोर का मुख्यालय है. यह सीमाओं की सुरक्षा और चरमपंथ विरोधी अभियानों की योजना बनाता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के चरमपंथियों ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया था लेकिन सेना ने 12 सिपाहियों, दो महिलाओं और दो बच्चों को छुड़ा लिया.
इमेज स्रोत, AP
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ का प्रयास कर रहे चरमपंथियों और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के जवानों के बीच भी गोलीबारी की ख़बर है.
सांबा सेक्टर में बीएसएफ़ ने तीन चरमपंथियों को मारने का दावा किया है. बीएसएफ़ के एक अधिकारी ने कहा, ''हमारे जवानों ने मंगलवार सुबह तीन घुसपैठियों को मार दिया.''
जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाले हाइवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और यातायात को रोक दिया गया है. जम्मू ज़िले के आयुक्त सिमरनदीप सिंह ने नगरोटा के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर के उड़ी में भारतीय सेना के एक शिविर पर 18 सितंबर को हुए चरमपंथी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बना हुआ है.
भारत ने 29 सिंतबर को दावा किया था कि भारतीय सैनिकों ने 28 सितंबर की रात पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में जाकर चरमपंथी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है और इसमें भारी नुक़सान हुआ है.
इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान ने इस तरह के किसी भी तरह के सर्जिकल स्ट्राइक से इनकार किया था.