तस्वीरें- हाजी अली दरगाह के अंदर पहुंची महिलाएं
- सुशांत मोहन
- बीबीसी संवाददाता, मुंबई

हाजी अली दरगाह
सुप्रीम कोर्ट से इजाज़त मिलने के बाद पिछले कुछ वर्षों में पहली बार महिलाओं ने मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह के अंदर जाकर ज़ियारत की है.
हाजी अली दरगाह
कुछ साल पहले तक महिलाओं को दरगाह के अंदर मज़ार तक जाने की इजाज़त थी.
हाजी अली दरगाह
लेकिन फिर दरगाह की मैनेजमेंट ने फ़ैसला किया कि महिलाएं दरगाह के अंदर मज़ार तक नहीं जा सकती हैं.
हाजी अली दरगाह
मामला अदालत में पहुंचा. भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन नाम की एक संस्था ने मैनेजमेंट के फ़ैसले को अदालत में चुनौती दी.
हाजी अली दरगाह
पहले बॉम्बे हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के हक़ में फ़ैसला सुनाया.