नोटबंदी: डिजिटल भुगतान से उबरेंगें बाज़ार?

  • आलोक प्रकाश पुतुल
  • रायपुर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
प्वाइंट ऑफ सेल मशीन

इमेज स्रोत, Alok Putul

नोटबंदी के बाद से चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य भर के नगरीय इलाकों की सभी संस्थाओं और दुकानों में डिजिटल भुगतान की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं.

नोटबंदी के बाद से बाज़ार की हालत खराब है. एटीएम और बैंकों में भी नए नोटों की कमी बनी हुई है.

प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के सहारे डिजिटल भुगतान की सुविधा को इसी मुश्किल से उबरने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

Amar Agrawal

इमेज स्रोत, Alok Putul

इमेज कैप्शन,

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन और वाणिज्य कर मंत्री अमर अग्रवाल

राज्य के नगरीय प्रशासन और वाणिज्य कर मंत्री अमर अग्रवाल ने बीबीसी को बताया,"देर-सबेर हमें डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया को अपनाना ही है. हम चाहते हैं कि आम जनता को किसी तरह की मुश्किल ना हो. इसलिए हमने डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया को राज्य भर में अपनाने की शुरुआत की है."

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वो सौ फ़ीसदी दुकानों, संस्थाओं और प्रतिष्ठानों में डिजिटल भुगतान की सुविधा मुहैया कराने के लिए विशेष कैंप लगाएं और प्वाइंट ऑफ सेल मशीन लगाने के लिए सभी व्यापारियों से बैंकों के लिए आवेदन हासिल करें.

प्वाइंट ऑफ सेल मशीन पर कोई बुनियादी सीमा शुल्क लागू नहीं है. इसके अलावा इन उपकरणों पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में भी छूट दी गई है.

इस मशीन को बनाने वाली घरेलू निर्माता कंपनियों को भी सभी आवश्यक माल में 12.5 प्रतिशत उत्पाद शुल्क और 4.0 प्रतिशत विशेष अतिरिक्त शुल्क से मुक्त रखा गया है.

पर सवाल ये है कि क्या इससे बाज़ार की रौनक लौटेगी और अगर जनता ने डिजिटल भुगतान करना शुरू कर भी दिया तो भी इसका दायरा कितना होगा?

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)