जनधन खातों पर रिज़र्व बैंक का पहरा

इमेज स्रोत, EPA
साधारण बचत खातों के अलावा अब जनधन खातों पर भी रिज़र्व बैंक की पैनी नज़र रहेगी. रिज़र्व बैंक जनधन खाते से निकलने वाले हर पैसे का हिसाब रखेगा.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने जनधन खातों में जमा रकम निकालने की सीमा तय कर दी है.
इमेज स्रोत, AFP
इस सीमा के मुताबिक किसी भी जनधन खाते से हर महीने अधिकतम 10 हज़ार रुपये ही निकाले जा सकेंगे.
आठ नवंबर को हज़ार-500 के पुराने नोट बंद होने के बाद तीन हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की क़तारें अभी तक बंद नहीं हुई है.
इमेज स्रोत, AFP
वहीं इस तरह की चर्चा भी अब आम हो गईं हैं कि नए महीने की शुरुआत में वेतन के भुगतान और बैंक संबंधी तमाम कार्यों के लिए दिसंबर के शुरुआती दिनों में बैंकों पर काफी दबाव रहने वाला है.
राजधानी दिल्ली में ही अभी कई एटीएम में नोट नहीं हैं, इस वजह से वो या तो खाली पड़े हैं या उनके शटर गिरा दिए गए हैं.
ऐसे हालात में नकद राशि के लिए लोगों के पास बैंक जाकर पैसे निकालने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होगा.
ख़बरें हैं कि बैंकों के पास नगदी की कमी है जिससे नए महीने की शुरुआत में बैंक जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)