'सर्जिकल स्ट्राइक्स के बाद कार्रवाइयों में 15 पाक रेंजर्स मारे गए'

इमेज स्रोत, AP
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा है कि भारत की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से बीएसएफ की ओर से की गई कार्रवाई में अब तक पाकिस्तान के 15 से अधिक रेंजर्स और दस से अधिक चरमपंथियों की मौत हुई है.
बीएसएफ़ के महानिदेशक केके शर्मा ने बुधवार को यह जानकारी एक संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने कहा कि सांबा सेक्टर में हुई घुसपैठ एक छोटी सुरंग के ज़रिए हुई. उन्होंने बताया कि सुरंग का पता लगाने के लिए अभी कोई तकनीक नहीं है.
बीएसएस प्रमुख ने बताया कि सांबा की घटना और सुरंग के बारे में पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की जाएगी.
मंगलवार को जम्मू के नगरोटा में सेना के शिविर पर कुछ हथियारबंद चरमपंथियों ने हमला किया था. इसमें भारतीय सेना के दो अफ़सर और पांज जवानों की मौत हो गई. सेना की कार्रवाई में तीन हमलावर भी मारे गए.
पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को घुसपैठ की कोशिश कर रहे चरमपंथियों के साथ बीएसएफ के जवानों की मुठभेड़ हुई थी. इसमें बीएसएफ ने तीन घुसपैठियों के मारे जाने का दावा किया था.