2 दिसंबर तक ही चलेंगे 500 के पुराने नोट

इमेज स्रोत, AFP
आरबीआई की नई घोषणा के अनुसार पेट्रोल पंप पर 500 के पुराने नोट अब 2 दिसंबर यानी कल तक ही चलेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुराने नोट से हवाई जहाज का टिकट भी शुक्रवार तक ही खरीदा जा सकेगा.
इससे पहले पुराने नोट को इस्तेमाल करने की समय सीमा 15 दिसंबर थी.
पानी, बिजली और दूसरी कई जरूरी सेवाओं के लिए बिल पुराने 500 के नोटों में जमा किए जाने की समय सीमा नहीं बदली है. यह 15 दिसंबर ही है.
पहली तारीख का झंझट
आज महीने की पहली तारीख है. ये दिन लोगों को वेतन मिलने का दिन होता है. आशंका जताई जा रही है कि आज भी लोगों को नकदी मिलने में दिक्कत होगी.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़ देश में नकदी के संकट को देखते हुए सरकार ने तय किया है कि वह अधिक संख्या में 500 रुपए के नोट छापेगी.
इमेज स्रोत, AFP
बैंकों में लोगों को पैसे मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उद्योग से जुड़ी जानकारी बताती है कि नोटों की आपूर्ति में भारी कमी आ गई थी.
अखबार ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि 500 रुपए के नोटों की आपूर्ति बढ़ाने के लिए नोट छापने के चार प्रेस में अब दो की जगह तीन शिफ्टों में काम शुरू कर दिया गया है.
इन चार प्रेसों में से भारतीय रिज़र्व बैंक के दो प्रेस हैं. मैसुरु प्रेस और सालबोनी प्रेस. दूसरे दो प्रेस सरकारी प्रेस हैं, जो नासिक और देवास में हैं.
यहां अभी तक नोट छापने का काम दो शिफ्टों में हो रहा था.