5 करोड़ के नए नोट बेंगलुरू में बरामद
बेंगलुरू में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कर करोड़ों रूपये के नए नोट बरामद किए हैं.
इनमें 4.7 करोड़ रुपये के 2000 वाले नए नोट हैं जबकि 30 लाख के पुराने नोट हैं जो छोटी मुद्राओं में हैं.
इसके अलावा 7 किलो सोने की ईंट भी मिली है जिनकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है.
ये सारा धन एक ठेकेदार के फ्लैट से मिला है.
अधिकारियों का अनुमान है कि ये धन बंद किए गए नोटों से कमीशन देकर बदले गए हैं.
कर्नाटक और गोवा के आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा.
इस मामले में अधिकारियों को राज्य सरकार के दो इंजीनियर और दो ठेकेदारों की तलाश है.
साथ ही ये लोग महंगी लग्ज़री गाड़ियों के भी मालिक हैं.
आयकर विभाग की जांच अभी भी जारी है 10 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)