सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगाएगा भारत: बीएसएफ़

भारत-पाक सीमा

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन,

भारत-पाक सीमा

भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ़) के महानिदेशक के के शर्मा का कहना है कि भारत अगले साल पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगाएगा. उनके अनुसार इस काम के लिए 20 विदेशी कंपनियां तकनीकी समीक्षा कर रही हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार के के शर्मा का कहना था कि इन दोनों मुश्किल सीमाओं पर रूटीन गश्त लगाने की बजाए तुरंत कार्रवाई करने वाली टीम को तैनात किया जाएगा.

उनके अनुसार ये टीम घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिलते ही फ़ौरन हमले करेगी.

के के शर्मा ने कहा कि ये काम अगले साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. उनके अनुसार इसके लिए प्रशिक्षण का काम जम्मू, पंजाब और गुजरात में पहले ही शुरु किया जा चुका है जबकि असम के धुबरी इलाक़े में इसको शुरू किया जाना है.

उनका कहना था कि इस परियोजना का उद्देश्य भारत के सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल में नया जोश पैदा करना और इसे और पेशेवर बनाना है.

उनके कहना था, ''इंसान होने के नाते हममें कमज़ोरियां हो सकतीं हैं, लेकिन तकनीक हमारी ताक़त बढ़ाती है.''

के के शर्मा के अनुसार भारत अपनी सीमाओं पर घुसपैठ को रोकने के लिए तकनीकी हल तलाश करने की कोशिश कर रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)۔