नोट छापने के लिए रिटायर्ड कर्मचारी भी बुलाए

  • शुरैह नियाज़ी
  • भोपाल से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
दौ हज़ार के नोट

इमेज स्रोत, Getty Images

नोटबंदी के चलते मध्य प्रदेश के देवास स्थित सिक्युरिटी प्रिंटिग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड की यूनिट बीएनपी में आजकल 24 घंटे नोट छापने का काम चल रहा है. देवास में इस वक़्त सबसे ज्यादा 2000 रुपये के नोट छापे जा रहे हैं.

हालात ये है कि रिटायर्ड कर्मचारियों को भी काम पर वापस बुला लिया गया है.

उन्हें लगभग 15 हज़ार रुपये तक वेतन दिया जा रहा है.

प्रेस के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "ऊपर से नीचे तक हर कर्मचारी इस वक़्त दबाव में काम कर रहा है. पहले कभी भी इस तरह के दबाव का सामना नहीं करना पड़ा है. इस वक़्त यहां के कर्मचारी देश की ज़रूरत पूरी करने में लगे हैं. वहीं उन्हें डर है कि काम में थोड़ी सी ग़लती उनके लिए मुश्किल पैदा कर सकती है."

वीडियो कैप्शन,

कब तक शुरू होंगे भारत के सारे एटीएम?

बताया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को हर रोज़ देवास से दो कंटेनर नोट भेजे जा रहे हैं. वही लंच के समय को भी कम कर दिया गया है.

देवास में काम करने वाले एक कर्मचारी का कहना है कि रविवार की छुट्टी तक रद्द कर दी गई है और उन पर काम का बहुत ज्यादा दबाव है.

वहीं कर्मचारियों के लिए इन्सेंटिव की घोषणा भी की गई है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा काम करें.

नोट

इमेज स्रोत, AFP

इसके अलावा उन्हें ओवर टाइम करने के लिए भी कहा जा रहा है.

हालांकि आधुनिकीकरण के चलते ज्यादातर काम मशीनों से हो रहे हैं, लेकिन स्थिति ऐसी बन गई है कि बैंक नोट प्रेस में अब काम रूक ही नहीं रहा है.

कमोबेश यही स्थिति होशंगाबाद स्थित नोट का कागज़ बनाने वाली सिक्योरिटी पेपर मिल (एसपीएम) की भी है. यहां रोज़ाना पीएम-5 मशीन के ज़रिये 24 घंटे नोटों का काग़ज़ तैयार किया जा रहा है.

नोट

इमेज स्रोत, Reuters

होशंगाबाद से अब तक सौ टन कागज बना कर भेजा जा चुका है. एक मैट्रिक टन काग़ज़ से लगभग तीन लाख नोट बनाए जा सकते है.

वीडियो कैप्शन,

अगर ना होती ये पांच ग़लतियाँ तो शायद ना पड़ती 'नोट की चोट'

होशंगाबाद में भी तकरीबन एक हज़ार कर्मचारी नोटों का काग़ज़ तैयार करने के काम में जुटे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)