ये है मोदी के मंत्रियों के कैश का हिसाब

अरुण जेटली

इमेज स्रोत, Twitter

नोटबंदी के बाद क्या आपने किसी बड़े नेता को बैंक या एटीएम की क़तार में लगे देखा है?

इसका जवाब होगा शायद न. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि नेताओं के पास पैसा ही नहीं है.

इमेज स्रोत, PIB

प्रधानमंत्री की अधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा से आप ये जानकारी ले सकते हैं कि किस मंत्री के पास कितना धन है.

pmindia.gov.in के मुताबिक़ भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली के बैंक खातों में इस साल 31 मार्च तक 65,29,400 कैश था.

वहीं आयूष राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाइक के पास 31 मार्च तक 22,12,683 कैश था.

गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर के पास 10,46,157 और राज्यमंत्री हरीभाई पार्थीभाई चौधरी के पास बैंक में 9,65,400 रुपये कैश थे.

तो राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभाव राव इंद्रजीत सिंह के पास 9,75,048 रुपए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images

ऐसे कई और मंत्री हैं जिनके पास मोटा कैश था इनमें पुरुषोत्तम रूपाला भी शामिल हैं जिनके पास 7,65,000 रुपए थे.

साध्वी निरंजन ज्योति के पास 6,60,000 रुपए कैश में थे. टेक्सटाइल मंत्री स्मृति ज़ुबीन ईरानी के पास भी 4,57,850 रुपए थे.

इस रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 89,700 रुपए कैश थे.

प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर मौजूद दस्तावेज़ों के मुताबिक़ वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास कुल 1,86,17,520 रुपए क़ीमत के आभूषण हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)