रजनीकांत शूटिंग में घायल
- इमरान क़ुरैशी
- बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण भारत में फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को चेन्नई में शनिवार शाम शूटिंग के दौरान चोट लग गई.
वो आजकल लाइका प्रडक्शन की फ़िल्म 2.0 की शूटिंग कर रहे हैं.
रजनीकांत के बारे में जानकारी रखने वाले एक शख्स ने बताया कि जब वो फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे तब उनके पैर में चोट लग गई . उन्हें पास के ही अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.
रजनीकांत के पीआरओ रियाज़ अहमद ने बीबीसी को बताया कि वो ठीक हैं.
उन्होंने ट्विटर पर जानकारी दी कि रजनीकांत ठीक हैं और रात में शूटिंग पर लौट गए हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
इन दिनों रजनीकांत सुपरहिट फ़िल्म 1.0 के सीक्वल फ़िल्म 2.0 की शूटिंग कर रहे हैं.
इसमें पहली बार उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार काम कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, CRISPY BOLLYWOOD
रजनीकांत फ़िल्म 2.0 की शूटिंग कर रहे हैं, इस फ़िल्म उनके साथ अक्षय कुमार भी हैं.
इस फ़िल्म में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार पहली बार विलेन की भूमिका में नज़र आएंगे.
फ़िल्म में शैतान के रूप में नज़र आने वाले अक्षय कुमार के किरदार का नाम 'द क्रो' है. इसका मुकाबला रोबोट बने रजनीकांत से होगा.
हाल ही में फ़िल्म '2.0' का टीज़र लांच किया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)