जयललिता के लिए दुआओं का दौर
कार्डियक अरेस्ट के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता फिर से आईसीयू में हैं.
दिल का दौरा पड़ने के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को चेन्नई के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में फिर से भर्ती किया गया है.
इसके बाद अस्पताल के बाहर लोगों का तांता लगने लगा तो कई नेताओं ने सोशल मीडिया में उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए संदेश पोस्ट किए.
इमेज स्रोत, Twitter
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने लिखा है,'' तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की गंभीर हालत के बारे में जानकार बुरा लग रहा है. उनके ठीक होने और जल्दी इलाज की कामना करता हूं. ''
डीएमके नेता करुणानिधि ने ट्वीट कर जयललिता के जल्द ठीक होने की कमाना की है.
इमेज स्रोत, Twitter
उनके बेटे एम के स्टालिन ने भी जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट किया ,'' उम्मीद है जो इलाज जयललिता को दिया जा रहा है वो सफल हो. उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं.''
इमेज स्रोत, Twitter
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने ट्वीट में लिखा है, " तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में पता चला. महाराष्ट्र उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करता है."
इमेज स्रोत, AP
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर कहा है, ''वो जयललिता के स्वास्थ्य को लेकर काफ़ी चिंतित हूं. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. सभी उनके लिए प्रार्थना करें.''
इमेज स्रोत, Twitter
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा ,'' मुझे उम्मीद है कि वो जल्दी बेहतर हो जाएंगी.''
ट्विटर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी कहा है कि उनकी प्रार्थना जयललिता के साथ हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)