ऑपरेशन के बाद जयललिता की 'हालत नाज़ुक'

वीडियो कैप्शन,

कार्डियक अरेस्ट के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता फिर से आईसीयू में हैं.

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम को कार्डियक अरेस्ट हुआ और सोमवार सुबह चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है.

रविवार शाम उन्हें चेन्नई के वार्ड से आईसीयू में शिफ़्ट किया गया है. जयललिता 22 सितंबर से अस्पताल में भर्ती हैं.

अपोलो अस्पताल के बाहर खासी भीड़ जमा है और सरकार ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

वहाँ रेपिड एक्शन फ़ोर्स की कई कंपनियां तैनात की गई है. पूरी रात अस्पताल के बाहर उनके दल अन्ना द्रमुक के कार्यकर्ताओं और उनके फ़ैन्स का जमावड़ा लगा रहा है.

चेन्नई से स्थानीय पत्रकार इमरान कुरैशी के अनुसार- "एआईएडीएमके पार्टी ने जयललिता की एनजियोप्लास्टी होने की बात कही है. उधर अपोलो अस्पताल से आ रही ताज़ा जानकारी में कहा गया है कि उनकी हालत बहुत नाज़ुक बनी हुई है. "

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता

इमेज स्रोत, AP

पार्टी प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने कहा कि एनजियोप्लास्टी सुबह दो बजे से चार बजे के बीच की गई है.

जयललिता की सेहत पर पूरी निगरानी के लिए एम्स के चार डॉक्टरों की एक टीम भी सोमवार को दिल्ली से चेन्नई गई है.

अपोलो अस्पताल के डॉक्टर एम्स के डॉक्टरों की एक टीम के साथ मिलकर 22 सितंबर से ही काम कर रहे हैं जब जयललिता को फेफड़े के संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था.

कार्डियक अरेस्ट के बाद उन्हें एक खास किस्म के यंत्र पर रखा गया है जिसका नाम एक्सट्राकारपोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन यानी ईसीएमओ है. यह मशीन दिल और फेफड़े को सक्रिय रखता है.

प्रशासन ने अफ़वाहों से लोगों को आगाह किया है और कहा है कि स्कूल, कॉलेज सामान्य तौर पर खुले हैं और इम्तहान भी तय समय के मुताबिक हो रहे हैं.

चेन्नई में अपोलो अस्पताल के बाहर दुआएं करते लोग.

इमेज स्रोत, AFP

तमिनाडु के गवर्नर का कार्यभार संभाल रहे सी विद्यासागर राव रात में ही अस्पताल पहुँचे. जयललिता के मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य भी रात में ही अस्पताल पहुँच गए थे.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस खबर पर दुख जताया है और उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है. जयललिता के ठीक होने के लिए लाखों लोग दुआ कर रहे हैं.

अपोलो अस्पताल की संयुक्त प्रबंध निदेशक संगीता रेड्डी ने लिखा, "हमारे डॉक्टर माननीय मुख्यमंत्री की तबीयत का खास ध्यान रख रहे हैं. वे उनकी सेहत का ख्याल रखने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं."

अस्पताल के ट्विटर हैंडल से भी कहा गया कि मख्यमंत्री के ठीक होने के लिए दुआ करें.

कई राजनीतिक नेताओं, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जानी-मानी हस्तियों ने जयललिता के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ARUN SANKAR/AFP/Getty Images

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट कर उनकी अच्छी सेहत की कामना की है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के टविटर हैंडल से कहा गया है, ''मुख्यमंत्री जयललिता की तबियत के बारे में सुना. वे जल्दी ठीक हों यही दुआ है.

चेन्नई में अपोलो अस्पताल के बाहर की दृश्य

इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI

शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने लिखा, ''मैं उनके ठीक होने की दुआ करता हूं. आप सबसे गुजारिश है कि कोई अफवाह न फैलाएं. जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करें.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, क्रिकेटर रोहित शर्मा, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके नेता करुणानिधि ने ट्वीट कर जयललिता के जल्द ठीक होने की दुआ की है.

अम्मा चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं.

इमेज स्रोत, ARUN SANKAR/AFP/Getty Images

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने रविवार रात में ही ट्वीट किया था- "तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में पता चला. महाराष्ट्र उनके जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करता है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)