जयललिता के लिए दुआओं का दौर और रोते बिलखते लोग

इमेज स्रोत, AFP/GETTY
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता की सलामती के लिए उनके समर्थक दुआएं मांग रहे हैं. ये तस्वीर है चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल के बाहर की जहां भारी मात्रा में जयललिता के समर्थक जमा हैं. जयललिता को रविवार को कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से एक बार फिर आईसीयू में दाख़िल किया गया है.
पढ़ें: जयललिता की हालत नाज़ुक
इमेज स्रोत, Reuters
इस मौक़े पर कई समर्थक अपने पर क़ाबू नहीं रख पा रहे हैं. जयललिता लगभग ढाई महीने से अपोलो अस्पताल में दाख़िल हैं. उन्हें तब फेफड़ों में संक्रमण की वजह से अस्पताल में भती कराया गया था.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
सिर्फ़ चेन्नई ही नहीं पूरे देश में जयललिता के समर्थक उनकी बेहतरी के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं. मुंबई में एक मंदिर में उनके समर्थक उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. सोमवार सुबह उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी लेकिन उसके बाद भी उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है.
इमेज स्रोत, ARUN SANKAR/AFP/Getty Images
अपोलो अस्पताल के बाहर ख़ासी भीड़ जमा है और सरकार ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. वहाँ रेपिड एक्शन फ़ोर्स की कई कंपनियां तैनात की गई है.
इमेज स्रोत, Reuters
अस्पताल के बाहर मौजूद जयललिता के समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी मशक्क़त करनी पड़ रही है. जयललिता की सेहत पर पूरी निगरानी के लिए एम्स के चार डॉक्टरों की एक टीम भी सोमवार को दिल्ली से चेन्नई गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)