जयललिता को लेकर प्रशंसकों में उन्माद क्यों?

  • मोहन गुरुस्वामी
  • वरिष्ठ विश्लेषक
जयललिता

इमेज स्रोत, AFP

जब तमिलनाडु की पूव र्मुख्यमंत्री जयललिता अस्पताल में भर्ती थी तो अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी रही और लोग उनके ठीक होने की दुआएं करते रहे.

तमिलनाडु के लोग ज्यादा भावुक हो जाते हैं. नायकत्व को लेकर एक उन्माद होता है. नेता के नहीं रहने पर ख़ुद को जला लेने जैसी घटनाएं होती हैं तमिलनाडु में.

इमेज स्रोत, PTI

यह लगभग पूरे दक्षिण भारत की संस्कृति में है और यही हमें इस वक़्त भी दिखाई दे रहा है.

एक होते हुए भी भारत में गज़ब की विवधता है. अब देखिए बंगाल में ही आत्महत्या की दर सबसे ज्यादा है.

महाराष्ट्र के विदर्भ में किसान फ़सल बर्बाद होने की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं जबकि वहीं बिहार में फ़सल बर्बाद होने पर ऐसा कुछ नहीं होता है.

ये सांस्कृतिक प्रवृतियां हर प्रांत में उस प्रांत के इतिहास, धर्म और संस्कृति के कारण मौजूद होती हैं.

वीडियो कैप्शन,

कार्डियक अरेस्ट के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता फिर से आईसीयू में हैं.

दक्षिण में ही केरल में ऐसा नहीं होता है क्योंकि वहां मार्क्सवाद का समाज पर प्रभाव है जो वहां लोगों को थोड़ा तर्कसंगत बनाता है.

तमिलनाडु में भी ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक पार्टी का अस्तित्व तार्किकता को बढ़ावा देने को लेकर हुआ था. ये पार्टी धर्म, जातियता और ब्रह्मणवाद के ख़िलाफ़ खड़ी हुई थी.

अब ये सारे सिद्धांत खत्म हो चुके हैं फिर चाहे डीएमके हो या एआईडीएमके.

इमेज स्रोत, AP

इनके नेता भी मंदिर जाने लगे हैं. सुना है कि करुणानिधि और उनके बेटे स्टालिन भी मंदिर जाने लगे हैं.

जयललिता को तो ज्योतिष और पूजा-पाठ पर पूरा यक़ीन था. समय के साथ इन लोगों ने तार्किकता को छोड़ दिया.

ऑडियो कैप्शन,

अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं जयललिता

जयललिता ने तमिलनाडु की जनता को टीवी, फ्रिज़ जैसे उपहार देकर राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग किया.

ये बिल्कुल ऐसा ही है जैसे राजशाही में राजा प्रजा को उपहार देता है. इस तरह की परंपरा विकसित करना कोई अच्छी बात नहीं है.

(बीबीसी संवाददाता विनीत खरे से बातचीत पर आधारित)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)