#100Womenwiki : 20 असरदार औरतें जिन्हें विकिपीडिया पर मिली जगह
इंटरनेट के ज़रिए लोगों के बारे में जानकारी ढूंढने के लिए अक़्सर आपने विकिपीडिया वेबसाइट का इस्तेमाल किया होगा.
पर क्या आप जानते हैं कि इस वेबसाइट में दर्ज हस्तियों में सिर्फ़ 17 फ़ीसदी ही औरतें हैं?
विकीपीडिया ऐसी वेबसाइट है जहां कोई भी आम नागरिक किसी के बारे में जानकारी जुटाकर प्रोफ़ाइल बना सकता है.
कामयाबी की बुलंदियों को छूने वाली, उद्यमी, कलाकार और आंदोलन छेड़नेवाली औरतों की जानकारी बढ़ाने के लिए बीबीसी ने आज 20 औरतों के बारे में जानकारी विकीपीडिया में जोड़ी.
इमेज स्रोत, Kirtish Bhatt
अजैता शाह
अजैता शाह भारत के निम्न आयवाले परिवारों के लिए सस्ते सोलर सोल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी 'फ्रंटियर मार्केट्स' की संस्थापक हैं.
दुर्गा रघुनाथ
कई वेबसाइट्स की संस्थापक रहीं दुर्गा रघुनाथ देश की पहली मोबाइल पब्लिशिंग 'जगरनॉट बुक्स' की सह संस्थापक और सीईओ हैं.
गौरी सिंह
गौरी सिंह एक सामाजिक उद्यमी है जिन्होंने घरेलू कामगारों के बड़े बाज़ार को देखते हुए 'द मेड्स कंपनी' बनाई.
नेहा कृपाल
नेहा कृपाल भारतीय कला जगत और उसके बढ़ते बाज़ार को दर्शाने वाले 'इंडिया आर्ट फेयर' की संस्थापक है.
इमेज स्रोत, Kirtish Bhatt
बीरूबाला राभा
बीरूबाला राभा डायन बताकर हत्या किए जानेवाली कुप्रथा के ख़िलाफ़ लंबे समय से काम कर रही हैं और इसके लिए क़ानून पारित करवाने में कारगर रही हैं.
ज़किया सोमन
मुस्लिम महिलाओं के नागरिक और क़ुरान में वर्नित अधिकारों के लिए आवाज़ उठाने को ज़किया सोमन और डॉ. नूरजहां सफ़िया नियाज़ ने मिलकर 'भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन' नाम का संगठन बनाया है.
भंवरी देवी
भंवरी देवी राजस्थानी लोक संगीत की मशहूर गायिका हैं.
प्रियम रेडिकान
प्रियम रेडिकान अपनी 'स्पोकन वर्ड पोएट्री' के लिए जानी जाती हैं. उनकी कविता 'ऑफ मैरिजेबल एज' इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है.
इमेज स्रोत, Kirtish Bhatt
मुमताज़ शेख़
मुमताज़ शेख़ ने महाराष्ट्र में सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के लिए शौचालय की कमी को देखते हुए 'राइट टू पी' अभियान शुरू किया.
चारू खुराना
चारू खुराना एक स्वतंत्र मेक अप आर्टिस्ट हैं जिन्होंने फ़िल्म जगत में महिलाओं के साथ भेदभाव के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई.
हेतल दवे
27 साल की हेतल दवे भारत की पहली महिला सूमो पहलवान हैं.
मिठू सेन
मिठू सेन एक नामी कलाकार है जिनकी कला की प्रदर्शनी दुनिया भर की प्रमुख आर्ट गैलरियों में लग चुकी है.
इमेज स्रोत, Kirtish Bhatt
--
पारो आनंद
पारो आनंद भारत की शीर्ष लेखिकाओं में एक हैं जो मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर रहे किशोरों पर विस्तार से लिखती रही हैं.
अदिति गुप्ता
अदिति गुप्ता ने माहवारी पर जानकारी फैलाने के लिए 'मेंस्ट्रूपीडिया' वेबसाइट बनाई.
बानू हरालू
पत्रकार रहीं बानू हरालू वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रही हैं.
जया देवी
बिहार के मुंगेर ज़िले की जया देवी, 'ग्रीन लेडी ऑफ़ बिहार' के नाम से मशहूर हैं जो बंजर ज़मीन को उपजाऊ करने के प्रयास करती हैं.
इमेज स्रोत, Kirtish Bhatt
आरती देवी
आरती देवी देश की सबसे कम उम्र की महिला सरपंच हैं. उन्होंने इनवेस्टमेंट बैंकिंग के अपने करियर को छोड़ ये रास्ता चुना.
जिनी श्रीवास्तव
जिनी श्रीवास्तव 'अकेली' महिलाओं के - विधवा, तलाक़शुदा, पति द्वारा छोड़ दी गईं और परिवार से निकाल दी गईं - मुद्दों पर संघर्ष करने के लिए 'एकल नारी शक्ति संगठन' बनाया.
जे मंजुला
जे. मंजुला 'डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइज़ेशन' (डीआरडीओ) में महानिदेशक के पद पर नियुक्त होनेवाली पहली महिला हैं.
पी विजी
पी विजी भारत में असंगठित महिलाओं की यूनियन बनाने वाली पहली महिलाओं में से एक हैं.
( रिपोर्टिंग- दिव्या आर्या, वदंना, पंकज प्रियदर्शी, नितिन श्रीवास्तव और विनीत खरे)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)