'नोटबंदी का राजनीतिक असर नसबंदी जैसा होगा'
- नितिन श्रीवास्तव
- बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

इमेज स्रोत, Reuters
आर्थिक विश्लेषक परंजॉय गुहा ठाकुरता का मानना है कि केंद्र सरकार की नोटबंदी मुहिम आम लोगों को तकलीफ़ ही पहुंचा रही है जबकि काले धन पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा.
बीबीसी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, "इस क़दम का राजनीतिक असर पड़ेगा जैसा इंदिरा और संजय गाँधी के दौर में नसबंदी के बाद हुआ था. मैं समझता हूँ नसबंदी की जगह आज नोटबंदी ने ले ली है, जिसका असर आगे दिखेगा."
आठ नवंबर को भारत में 500 और 1000 के नोटों पर पाबंदी लगाने की घोषणा के समय सत्ताधारी एनडीए सरकार का दावा था कि इसका उद्देश्य काले धन का ख़ात्मा और नक़ली नोटों का आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल को रोकना है.
हालांकि पिछले दिनों सरकार की तरफ़ से जैसे बयान आए हैं उनसे एक इंटरनेट पर आधारित कैशलेस अर्थव्यवस्था यानी क्रेडिट-डेबिट कार्ड या पेटीएम जैसे मानकों को बढ़ावा देने की बात ज़ाहिर हो रही है.
इमेज स्रोत, AFP
कई जानकारों का मानना है कि सरकार ने इस बात पर पहले ही विचार कर रखा था कि आख़िरकार नोटबंदी के बाद एक कैशलेस अर्थव्यवस्था पर ही ज़ोर देना है.
वरिष्ठ आर्थक विश्लेषक गुरचरण दास के अनुसार, "कैशलेस अर्थव्यवस्था में कोई हर्ज नहीं है और सरकार की दूरगामी सोच भी हो सकती है. लेकिन बुनियादी सवाल ये है कि अभी देश इसके लिए तैयार कहा हैं."
परंजॉय गुहा ठाकुरता मानते हैं कि सरकार का कैशलेस अर्थव्यवस्था का उद्देश्य अच्छा हो सकता है, लेकिन कदम हड़बड़ाहट में ही लिया गया है.
उन्होंने कहा, "सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ भारत में 18 वर्ष से ज़्यादा की आयु के क़रीब 85 करोड़ लोग हैं. इनमें से 45% के पास बैंक खाता नहीं है. सरकार ने कैसे मान लिया कि ये कैशलेस इकॉनोमी में बदल जाएंगे या सब्ज़ी वाले, चाय-ठेले वाले, रिक्शे वाले और किसान प्लास्टिक मनी में रातोरात तब्दील हो सकेंगे. हरगिज़ नहीं".
ग़ौरतलब है कि जब से केंद्र सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की है उसके बाद से बैंकों और एटीएमों के बाहर लंबी क़तारें देखने को मिलती रही हैं.
तमाम राजनीतिक दलों ने भी इस फ़ैसले के विरोध किया जबकि जबकि आम लोगों में राय बंटी नज़र आई है.
इमेज स्रोत, Reuters
नोटबंदी पर दायर हुई एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब माँगा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को लागू करने के चंद दिन बाद कहा था कि लोगों को जो शुरुआती दिक्कतें आ रहीं हैं उन्हें ठीक करने के लिए उन्हें 50 दिन का समय चाहिए.
सरकार ने नोटबंदी लागू करने के बाद से कई ऐसे फ़ैसले भी लिए है जिनसे आम लोगों की मुश्किलें थोड़ी कम हो सकें.
लेकिन परंजॉय गुहा ठाकुरता को लगता है कि ये क़दम, "भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक धक्का है, जीडीपी पर विपरीत असर पड़ेगा और ये संकट जल्द ख़त्म होने वाला नहीं है."