सरकार का ऐलान, जल्द आएंगे प्लास्टिक के नोट

नोटबंदी

इमेज स्रोत, AFP

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में कहा है कि वह जल्दी ही प्लास्टिक के नोट लाने वाली है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया, "प्लास्टिक के नोट छापने के बारे में फैसला ले लिया गया है. इसके लिए सारी जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है."

उनसे पूछा गया था कि क्या रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया कागज के नोट की जगह प्लास्टिक के नोट ला रही है.

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया लंबे समय से प्लास्टिक के नोट छापने की योजना बनाती रही है.

फरवरी 2014 में भी सरकार ने संसद को बताया था कि वह प्रयोग के तौर पर 10 रुपए के एक अरब प्लास्टिक के नोटों को चार बड़े शहरों में उतारने वाली है. इसके लिए कोच्चि, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर को चुना गया था.

इमेज स्रोत, AFP

प्लास्टिक के नोट औसतन पांच साल चलते हैं और इनकी नकल करना मुश्किल होता है. इसके अलावा इनकी छपाई कागज के नोट की तुलना में अधिक साफ होती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)