कोहरे का सवेरा, धुंध की चादर

कोहरा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

लाल किले के पास कोहरे की एक सुबह अख़बार पढ़ता एक आदमी

ठंड ने भारत की राजधानी दिल्ली और-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत को अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया.

सुबह सवेरे कभी धुंध तो कभी कोहरे से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. मौसम के इस बदले मिजाज ने रेल, सड़क और वायु यातायात को प्रभावित करना शुरू कर दिया है.

शनिवार को कोहरे की वजह से सौ से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि 7 को रद्द करना पड़ा है. कोहरे का असर उड़ानों पर भी पड़ रहा है.

इमेज स्रोत, AP

दिल्ली की एक कोहरे भरी सुबह में अपनी साइकिल रेहड़ी खींचती महिला और एक स्कूटर सवार.

इमेज स्रोत, AP

कोहरे भरी एक सुबह में रजाई और गद्दे बेचने वाला ग्राहकों के इंतजार में.

इमेज स्रोत, AP

दिल्ली में एक सुबह आग से गर्मी पाते लोग.

इमेज स्रोत, Reuters

कोहरे की एक सुबह दिल्ली की सड़कों पर मुंह पर रूमाल बांध कर जाता एक आदमी.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

कोहरे की सुबह दिल्ली का सड़क यातायात

एक दिसंबर की घने कोहरे वाली सुबह दिल्ली का सड़क यातायात.

इमेज स्रोत, AP

नई दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर सामान ले जाता कुली और पैसेंजर.

इमेज स्रोत, AP

सुबह के घने कोहरे के बीच ऑफिस के लिए निकला एक आदमी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)