बीबीसी हिंदीः रेडियो प्रसारण में फेरबदल

बीबीसी हिंदी 12 दिसंबर 2016 से अपने कार्यक्रमों में कुछ फेरबदल करने जा रही है.
ये बीबीसी के श्रोताओं और पाठकों तक पहुँचने की हमारी लगातार चल रही कोशिशों का हिस्सा है. और नए प्लेटफ़ॉर्मों पर अपने पाठकों और श्रोताओं को बेहतरीन सेवा मुहैया करवाना इसका मक़सद है.
इस सिलसिले में बीबीसी हिंदी सुबह और शाम के दूसरे प्रसारणों को बंद कर रहा है. यानी सुबह आठ से साढ़े आठ तक प्रसारित होने वाला विश्व भारती और शाम को साढ़े नौ से दस बजे तक प्रसारित होने वाला घटनाचक्र कार्यक्रम अब प्रसारित नहीं किया जाएगा.
लेकिन सुबह साढ़े छह से सात बजे प्रसारित होने वाला कार्यक्रम नमस्कार भारत और शाम साढ़े सात से आठ बजे वाला कार्यक्रम दिनभर पहले की तरह ही प्रसारित किए जाते रहेंगे.
भारत में रेडियो बीबीसी के ऑपरेशन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है और हम पत्रकारिता के सर्वश्रेष्ठ मानदंडों के मुताबिक़ रेडियो पर अपने श्रोताओं की सेवा करते रहेंगे.
ऑडिएंस की सेवा करने के इसी वचन को ध्यान में रखते हुए भारत में बीबीसी का विस्तार किया जा रहा है. इसके तहत डिजिटल और टीवी प्लेटफ़ॉर्मों पर मराठी, पंजाबी, गुजराती और तेलुगू भाषा सेवाएँ शुरू की जाएंगी.
हम हमेशा की तरह अपने श्रोताओं और पाठकों के प्रति समर्पित हैं.