अगस्ता मामला: पूर्व वायुसेना प्रमुख पर क्या हैं आरोप

इमेज स्रोत, PTI
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने शुक्रवार को पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी को अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गिरफ़्तार किया है.
एसपी त्यागी का पूरा नाम शशिंद्र पाल त्यागी है. वे 2007 में पद से रिटायर हो गए थे.
उनका जन्म 14 मार्च 1945 को इंदौर में हुआ था. वे 1963 में वायुसेना में शामिल हुए.
आरोप है कि अगस्ता वेस्टलैंड से पैसे लेकर उन्हें भारत की तरफ़ से हेलिकॉप्टरों की ख़रीद का सौदा करने में मदद की.
2004 में हुए इस सौदे में सीबीआई का आरोप है कि एसपी त्यागी ने फ़िनमैकेनिका से रिश्वत ली.
फ़िनमैकेनिका अगस्ता वेस्टलैंड की सहयोगी कंपनी है और इसमें 30 फ़ीसदी हिस्सेदारी इटली सरकार की है.
फ़िनमैकेनिका ने यह पैसा मॉरीशस जैसे देशों के ज़रिए भेजा था.
इस मामले में त्यागी के साथ दो और लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
एक का नाम संजीव यानी जूली त्यागी है. वे त्यागी के रिश्तेदार हैं. दूसरे वकील-कारोबारी गौतम खेतान हैं.
इस घोटाले में त्यागी के साथ उनके तीन रिश्तेदारों के नाम भी जुड़े हैं. संजीव, राजीव और संदीप हैं.
सौदे के बीच गुएदो और कारलो नाम के शख्स ने महत्वपूर्ण बिचौलिए की भूमिका निभाई. बताया जाता है कि त्यागी बंधुओं का इनसे लंबा परिचय रहा.
यह सौदा 12 हेलिकॉप्टरों का था और रकम 55 करोड़ डॉलर यानी 3600 करोड़ रुपए की थी.