प्रेस रिव्यू: 'अगस्ता कांड में टाटा संस निदेशक शामिल'

रतन टाटा

इमेज स्रोत, EPA

अमर उजाला में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री के बयान को पहले पन्ने पर जगह दी है.

सायरस मिस्त्री ने आरोप लगाया है कि टाटा संस के निदेशक मंडल में शामिल विजय सिंह अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में शामिल हैं.

अख़बार के मुताबिक़ मिस्त्री ने कहा कि 3,600 करोड़ रुपए के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे को अंजाम देने में रक्षा सचिव रहे विजय सिंह की अहम भूमिका थी.

सायरस मिस्त्री

इमेज स्रोत, AFP

वहीं टाटा संस ने मिस्त्री पर पलटवार करते हुए कहा कि मिस्त्री ने समूह का चेयरमैन बनने के लिए ग़लत जानकारियां दीं और प्रबंधन ढांचे को कमज़ोर किया.

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़ सरकार इस योजना पर काम कर रही है कि देश के कारखानों में काम करने वाले मजदूरों को उनका वेतन चेक के ज़रिए दिया जाए या फिर सीधे उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफ़र हो. अख़बार के मुताबिक़ सरकार इस नियम को अनिवार्य भी कर सकती है.

द हिंदू ने पहले पन्ने पर ख़बर लगाई है कि चेन्नई में एक सिनेमा हॉल में फ़िल्म देखने गए सात लोगों को राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा ना होने पर उनके ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. इनमें एक महिला भी शामिल हैं.

इसके अलावा तमाम अख़बारों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान को भी पहले पन्ने पर जगह दी गई है.

रविवार को भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 'शहीद दिवस' पर बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा था, "अभी तो पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया तो पाकिस्तान के शायद दस टुकड़े हो जाएँ..."

इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश के बहराइच में रैली का ज़िक्र है जिसमें ख़राब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका और उन्होंने मोबाइल का इस्तेमाल करके जनता को संबोधित किया.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AP

तक़रीबन सभी अख़बारों ने भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मुंबई टेस्ट में दोहरे शतक और जयंत यादव के शानदार शतक को भी पहले पन्ने पर जगह दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)