पोप से कम ताक़तवर हैं मोदी, फ़ोर्ब्स की लिस्ट में

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के 10 सबसे ज्यादा शक्तिशाली लोगों की सूची में जगह दी है.
साल 2016 के सबसे शक्तिशाली लोगों की इस लिस्ट में प्रधानमंत्री मोदी को नवें नंबर पर जगह दी गई है.
पत्रिका ने मोदी के लिए लिखा है, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश के 1.3 अरब लोगों के बीच खासे लोकप्रिय बने हुए हैं. मोदी ने हालिया बरसों में बराक ओबामा और शी जिनपिंग के साथ मुलाकात के दौरान वैश्विक नेता के तौर पर अपने प्रोफाइल को बढ़ाया है."
फोर्ब्स ने सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में 74 लोगों को जगह दी है.
इसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को पहले नंबर पर रखा गया है.
इमेज स्रोत, AP, PA, Reuters, AFP
पत्रिका ने पुतिन को लगातार चौथे साल पहले पायदान पर जगह दी है.
दूसरे नंबर पर अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और तीसरे नंबर पर जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल हैं.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चौथे और पोप फ्रांसिस पांचवें नंबर पर हैं.
प्रधानमंत्री मोदी हाल में अमरीकी पत्रिका टाइम के पर्सन ऑफ़ द ईयर के लिए हुए ऑनलाइन रीडर्स पोल में पहले नंबर पर रहे थे.
हालांकि पत्रिका ने डोनल्ड ट्रंप को पर्सन ऑफ द ईयर चुना था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)