पेट्रोल-डीज़ल फिर हुआ महंगा, विपक्ष ने कहा अब नहीं राहत

इमेज स्रोत, Thinkstock
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें मध्य रात से बढ़ गई हैं.
पेट्रोल में प्रति लीटर 2.21 रुपये और डीज़ल में 1.79 रुपये का इज़ाफा हुआ है. इसमें स्थानीय कर (लेवी) शामिल नहीं है.
इंडियन ऑयल के मुताबिक कीमतों में इजाफे के बाद दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 66.10 रुपये से बढ़ कर 68.94 रुपये हो गई है.
वहीं कोलकाता में 68.81 से बढ़कर 71.5 रुपये, मुंबई में 72.46 से बढ़कर 75.27 रुपये और चेन्नई में 65.58 से बढ़कर 68.41 रुपये हो गई है.
दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 54.57 रुपये से बढ़कर 56.68 रुपये हो गई है.
इसके पहले बीती 1 दिसंबर को पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. तब पेट्रोल के दाम 13 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे, लेकिन डीज़ल के दाम में 12 पैसे की कटौती की गई थी.
पेट्रोल और डीज़ल के दाम में बढोतरी के बाद विपक्षी नेताओं समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं.
इमेज स्रोत, TWITTER
सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर लिखा, " बीजेपी सरकार ने अप्रैल 2014 में प्रति लीटर पेट्रोल पर टैक्स 9.48 रुपये से बढ़ाकर 21.48 रुपये कर दिया. कच्चे तेल की कीमत बढ़ने पर अब कोई राहत नहीं. "
उन्होंने आगे लिखा, "संसद से बचने के लिए बीजेपी सरकार ने कीमतों में इजाफे के एलान में देरी की."
इमेज स्रोत, TWITTER
कांग्रेस नेता अशोक तंवर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, " मोदी जी, उम्मीद है कि पेट्रोल में 2.21 और डीजल में 1.79 की ये वृद्धि कैशलेस अर्थव्यवस्था को तरक्की देने और नोटबंदी के पक्ष में है. भगवान भारत को बचाए."
इमेज स्रोत, TWITTER
ज्वाइंट वेंचर नाम के अकाउंट से किए ट्वीट में लिखा गया, "डिमॉनिटाइजेशन के जले पर फ्यूल प्राइस हाइक का नमक"
हालांकि सत्ताधारी दल बीजेपी की तरफ़ से कीमतों की इस बढ़ोतरी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)