बिपिन रावत होंगे नए सेना प्रमुख

इमेज स्रोत, PTI
लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के नए प्रमुख होंगे और एयर मार्शल बीएस धनोआ भारतीय वायुसेना की कमान संभालेंगे.
बिपिन रावत मौजूदा आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग की जगह लेंगे जबकि मौजूदा वायुसेना प्रमुख अरुप राहा की जगह एयर मार्शल बीएस धनोआ लेंगे.
बिपिन रावत अभी वाइस आर्मी चीफ की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं.
उन्होंने ग्यारहवीं गोरखा राइफल की पांचवी बटालियन से 1978 में अपने करियर की शुरुआत की थी.
इमेज स्रोत, AP
एक जनवरी को मौजूदा आर्मी चीफ़ दलबीर सिंह सुहाग की सेवानिवृत्ति के बाद जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना की कमान संभालेंगे.
इनके अलावा शनिवार को दो अन्य प्रमुख पदों के लिए नए नामों का एलान हुआ है.
झारखंड काडर के आईपीएस अधिकारी राजीव जैन अगले आईबी चीफ़ बनाए गए हैं और अनिल धसमाना को रॉ का प्रमुख बनाने की घोषणा की गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)