कैशलेस कारोबार पर दो प्रतिशत कम टैक्स लगेगा: जेटली

इमेज स्रोत, AP/Jose Luis Magana
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि नोटबंदी पूरी तैयारी के साथ लिया गया फ़ैसला है.
वित्त मंत्री ने कुछ और भी अहम घोषणाएं की हैं.
इमेज स्रोत, AFP
पेश हैं जेटली के छह अहम ऐलान
1.अब कैशलेस कारोबार पर दो प्रतिशत कम टैक्स देना होगा.
2.सालाना दो करोड़ से कम के टर्नओवर वालों को राहत मिलेगी.
3.अगर आपके पास पुराने नोट हैं तो एक बार में ही जाकर पूरे पैसे बैंक में जमा करा दें. बार-बार बैंक जाकर जमा कराने वाली प्रक्रिया से संदेह पैदा होता है.
इमेज स्रोत, AP
4.एक्सिस बैंक मामले में कार्रवाई की जाएगी. (ख़बरों के मुताबिक़ नोटबंदी के दौरान एक्सिस बैंक की कई ब्रांचो में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे)
5.इनकम टैक्स स्लैब पर सही वक़्त पर फ़ैसला लिया जाएगा.
6.डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा है और साथ ही साथ ई वॉलेट का इस्तेमाल बढ़ा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)