बर्लिन: इस्लामिक स्टेट ने ली ट्रक हमले की ज़िम्मेदारी

इमेज स्रोत, AFP
तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने बर्लिन के क्रिसमस बाज़ार पर हुए लॉरी हमले की ज़िम्मेदारी ली है.
आईएस से जुड़ी अमाक़ न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक आईएस ने कहा है कि उसके एक लड़ाके ने बर्लिन के क्रिसमस बाज़ार में लॉरी से हमला किया है.
इस हमले में 12 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 लोग घायल हुए हैं.
आईएस ने कहा है कि गठबंधन सेना में शामिल देशों के नागरिकों पर हमले की अपील पर उसके सैनिक ने ये हमला किया है.
इमेज स्रोत, PA
क्रिसमस बाज़ार में हमले की जगह पर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग.
इससे पहले जर्मन अधिकारियों ने लॉरी दौड़ाने के आरोप में हिरासत में लिए गए संदिग्ध को छोड़ दिया था.
जर्मन अधिकारियों का कहना है कि उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं.
मीडिया में इस शख़्स की पहचान पाकिस्तानी नागरिक नावेद बलोच के तौर पर बताई जा रही है.
ये शख़्स पिछले साल पाकिस्तान से जर्मनी आया था. उसे हमले के नज़दीक एक पार्क से हिरासत में लिया गया था.
अधिकारियों का मानना है कि संभावना है कि एक या उससे अधिक हमलावर फ़रार हैं.
बर्लिन के संघीय अभियोजक पीटर फ्रैंक ने संवाददाताओं को बताया था कि ये हमला किसी इस्लामिक चरमपंथी हमले के जैसा है.
इमेज स्रोत, Reuters
क्रिसमस बाज़ार के पास कायसर विलहेम मेमोरियल चर्च में शोक सभा में जर्मन चांसलर एंगेला मैर्केल और अन्य नेता.
जर्मनी की चांसलर एंगेला मैर्केल ने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि इस हमले के लिए ज़िम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी.
क्या है क्रिसमस बाज़ार?
दरअसल, मध्य यूरोप में क्रिसमस के दिनों में जर्मनी के इस बाज़ार में चहल पहल खासी बढ़ जाती है.
इमेज स्रोत, Reuters
यहां के स्थानीय कारोबारी इस महीने का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और महीनों पहले से पर्यटकों को बेचने के लिए काफ़ी सामग्री बनाते हैं. हर साल क्रिसमस के मौके पर यहां यूरोप से लाखों लोग पहुंचते हैं.
इस बाज़ार में पारंपरिक तौर पर क्रिसमस ट्री की सजावट होती है, स्थानीय धुनों का संगीत और परंपरागत म्यूज़िकल बैंड भी ख़रीददारी के एहसास को मज़ेदार बनाता है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इसमें ड्राई फ्रूट, बिस्कट, लंबे लंबे जर्मन सॉसेज, बादाम, खिलौने, किताबें और हैंडीक्राफ्ट्स के सामान बिकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)