नोटबंदी- आरबीआई का यू-टर्न, पैसे जमा कराने पर नया आदेश

इमेज स्रोत, AFP
नोटबंदी को लेकर हर दिन नए नियम सामने आ रहे हैं.
बुधवार 21 दिसंबर को रिज़र्व बैंक ने अपने उस नियम को वापस ले लिया जिसके तहत पाँच हज़ार से अधिक रुपए, 30 दिसंबर तक, एक बार से ज़्यादा बार जमा नहीं कराए जा सकते थे.
सोमवार को जारी नियम के तहत 30 दिसंबर तक सिर्फ़ एक बार 5,000 रुपए से ज़्यादा नकद रकम (पुराने नोटों में) जमा कराने की अनुमति थी.
पढ़ें- नोटबंदी:
अब रिज़र्व बैंक ने इस सर्कुलर को वापस ले लिया है.
नया सर्कुलर जारी किया है जिसके तहत केवाईसी वाले खाताधारकों के लिए 5000 रुपए से ज़्यादा की रकम जमा कराने वाली शर्त लागू नहीं होगी.
केवाईसी वो अकाउंट होते हैं जिसके खाताधारकों के बारे में समूची जानकारी बैंकों के पास होती है.
तीस दिसंबर तक अब केवाईसी खाताधारक अपने बैंक में एक से अधिक बार भी पाँच हज़ार रुपए से अधिक जमा करा सकेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)