राहुल के 'भूकंप' पर मोदी की चुटकी

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि 2009 में तो पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेट में क्या है, अब बोलना शुरु किया है तो पता चला है कि भूकंप की संभावना है ही नहीं.
बनारस में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-
1. नोट बंद करने के बाद मुझे नहीं पता था कि देश के कुछ नेता हिम्मत के साथ बेईमानों के साथ खड़े हो जाएंगे.
2. पाकिस्तान को घुसपैठिए भेजने हों तो क्या करता है- फ़ायरिंग. ये लोग भी बेईमानों को कवर दे रहे हैं.
3. मुझे अब समझ आया कि ये हो-हल्ला किसकी भलाई के लिए किया जा रहा है.
इमेज स्रोत, AP
4. मनमोहन सिंह ने कैशलेस पर कहा जिस देश में 50 प्रतिशत लोग ग़रीब हों वहां पर ये संभव नहीं. ये उनका रिपोर्ट कार्ड था या मेरा...कि 50 प्रतिशत ग़रीबी है. आप अपना ही रिपोर्ट कार्ड दे रहे हैं मुझे ख़ुशी है.
5. एक दूसरे महानुभाव लेख भी लिखते हैं कि 50 प्रतिशत गांवों में बिजली नहीं है. तो बताएँ यो किसका रिपोर्ट कार्ड है.
6. 2009 में कांग्रेस के एक नेता का पता ही नहीं चलता था कि इस पैकेट में क्या है? वो नहीं बोलते थे तो भूकंप आ जाता था.
7. वो बोलने लगे हैं तो मुझे बहुत खुशी हुई है. जब उन्होंने बोलना शुरू किया तो पता चला कि भूकंप की संभावना बची ही नहीं है.
8. आठ नवंबर के बाद ख़बर मिली है कि नक्सली भारी मात्रा में सरेंडर कर रहे हैं. पैसे ही नहीं हैं तो खाएंगे क्या?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)