नजीब जंग का दिल्ली के उपराज्यपाल पद से इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/Getty Images
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने भारत सरकार को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया.
नजीब जंग और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच कई मुद्दों पर मतभेद हमेशा सुर्खियों में रहे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके लिए जंग का इस्तीफा चकित करने वाला है. उन्होंने ट्वीट कर जंग को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.
पढ़ें: केजरीवाल और नजीब की 8 जंग
जंग ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री से मिले सहयोग के लिए शुक्रगुजार हैं. अरविंद केजरीवाल का नजीब जंग पर अक्सर आरोप था कि जंग केंद्र सरकार के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं.
इन्हें भी पढ़ें:
जंग ने दिल्लीवासियों को भी सहयोग के लिए शुक्रिया कहा है. इसके अलावा उन्होंने अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद दिया. आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने न्यूज चैनलों से बातचीत में कहा कि जंग का इस्तीफ़ा हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए भी यह हैरान करने वाला है. कुमार विश्वास ने कहा कि वह आगे के जीवन के लिए जंग को शुभकामनाएं देते हैं.
जंग के इस्तीफ़े की वजह अभी साफ नहीं है. राजनिवास की तरफ से इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी किया गया है. इसी प्रेस रिलीज में उन्होंने प्रधानमंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहा है.
नजीब जंग मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस ऑफिसर हैं.
इसके साथ ही वह दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के वीसी भी रहे. जंग 2013 में दिल्ली के 20वें उपराज्यपाल बने थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से दो सालों तक सहयोग मिला. कहा जा रहा है कि जंग ने फिर से शिक्षा के क्षेत्र में लौटने की इच्छा ज़ाहिर की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)