दिल्ली के 10 मेट्रो स्टेशनों पर नहीं चलेंगे नोट

इमेज स्रोत, EPA
नए साल में एक जनवरी से दिल्ली के दस मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से कैशलेस होने जा रहे हैं.
इन मेट्रो स्टेशनों पर किसी भी तरह का कैश लेन-देन नहीं होगा. यात्रियों को स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने और टोकन खरीदने के लिए डिजिटल भुगतान करना होगा.
दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में इसके बारे में बताया गया है.
वो दस स्टेशन जो पूरी तरह से कैशलेस होंगे-
रोहिणी ईस्ट और रोहिणी वेस्ट (रेड लाइन)
एमजी रोड (येलो लाइन)
मयूर विहार फेज-1, निर्माण विहार, तिलक नगर, जनकपुरी वेस्ट और नोएडा सेक्टर-15 (ब्लू लाइन)
नेहरू प्लेस और कैलाश कॉलोनी (वायलेट लाइन)
इमेज स्रोत, RAVI SHANKAR KUMAR
विज्ञप्ति में यात्रियों को कैशलेस भुगतान के तरीके बताए गए है.
यात्रियों को अपने मोबाइल में ई-वैलेट रखने की सलाह दी गई है ताकि वो इसकी मदद से भुगतान कर सकें.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)