अग्नि 5 मिसाइल का सफल परीक्षण

इमेज स्रोत, AP
भारत ने लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइलों की श्रृंखला में अग्नि पांच का सफल परीक्षण किया है.
जानिए अग्नि 5 से जुड़ी पांच अहम जानकारियां:-
1. अग्नि 5 मिसाइल ज़मीन से ज़मीन पर मार करने में सक्षम है. यह 5000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम है.
2. यह मिसाइल 17 मीटर लंबा, दो मीटर चौड़ा और इसका वज़न करीब 50 टन है.
3. यह मिसाइल एक टन से अधिक वज़न का परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम होगा.
4. यह मिसाइल नैविगेशन, गाइडेंस, वारहेड और इंजन के मामलों में नई तकनीक से लैस है.
5. भारत के पास अब 700 किलोमीटर तक मार करने वाला अग्नि 1, 2000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम अग्नि 2, 2500 किलोमीटर कर मार करने वाला अग्नि 3 और 3500 किलोमीटर तक मार करने वाले अग्नि 4 के अलावा अग्नि 5 भी होगा.
इमेज स्रोत, AFP
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)