'नोटबंदी के बाद पीएम चुन लें अपना चौराहा'

इमेज स्रोत, AFP
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले और उसके बाद पैदा हुए हालात के बाद राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने ट्वीट किया है कि पीएम अपना पसंदीदा चौराहा खोज लें जहां लोग उन्हें दंडित कर सके.
सरकार ने 500 और 1000 रूपए के पुराने नोट 30 दिसंबर तक जमा करने का आदेश दिया था.
राजद के नेता लालू प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा है, ''पीएम अपना फेवरट चौराहा पसंद कर ले जहां काले धन के ख़िलाफ़ जो नोटबंदी के नाम पर फैसला लिया गया है और जो अराजक हालात पैदा हुए हैं उसके लिए लोग उन्हें दंडित कर सके.''
इमेज स्रोत, Lalu Prasad Twitter
उनके इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं.
पूजा पाठक @poojapathak2071 ने लिखा है, ''सर जब आपने भैसवा का चारा खाया था तो कौन सा चौराहा पे थे मुंह में चारा ले के.''
इमेज स्रोत, Lalu Prasad Twitter
विनोद@vinod152saini ने ट्वीट किया है, ''चारा खानेवाला जब भी मुंह खोलेगा 'गोबर' ही निकलेगा.''
इमेज स्रोत, Lalu Prasad Twitter
निधि महेश्वरी @nidhiMnidhi ने लिखा है आपका कौन सा पसंदीदा 'चौराहा' है ताकि आपको 'चारा' के लिए दंडित किया जा सके.
गोविंदा पाठक @GovindaPathak लिखते हैं अब तो हद हो गई. अब लालूजी भी काले धन का विरोध करने लगे. सच में मेरा देश बदल रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)