जमा कराया गया पैसा पार्टी फंड का है: मायावती

इमेज स्रोत, Twitter
बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेस कर कहा है कि बीजेपी बसपा की छवि ख़राब करने की कोशिश में लगी हुई है.
मीडिय रिपोर्टों के मुताबिक़ बसपा के बैंक अकाउंट में 26 दिसंबर को 104 करोड़ और उनके छोटे भाई आनंद कुमार के ख़ाते में 1.43 करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं.
इस संबंध में आनंद कुमार के ख़िलाफ़ बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने जांच शुरू की है.
इसको लेकर हुए मायावती की प्रेस कांफ्रेस की प्रमुख बातें:-
- बसपा ने अपने पार्टी फंड के पैसे को रुटीन प्रक्रिय के तहत हमेशा की तरह जमा कराया है. ये पार्टी मेंबरशिप का पैसा है.
- बीजेपी समेत दूसरी पार्टियों ने भी पैसे जमा कराए हैं लेकिन उस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है.

इमेज स्रोत, Twitter
- नोटबंदी से देश की नब्बे प्रतिशत जनता बेहाल है.
- नोटबंदी की वजह से जो सौ से ज्यादा लोग मारे गए हैं उनको आर्थिक मदद करने की मांग बसपा ने की थी लेकिन बीजेपी ने उनकी कोई मदद नहीं की है.
- छापे बसपा के लिए शुभ संकेत हैं. ऐसे छापों से हमें राजनीतिक लाभ मिलेगा.
- बीजेपी की मानसिकता दलित विरोधी है.
- बीजेपी वाले घर बैठे हमें तोहफ़ा दे रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)